गंगा जी में प्री वेडिंग शूट करना दिल्ली के कपल को महंगा पड़ा ,नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से टापू के बीच फंस गए युवक और युवती। ऋषिकेश के समीप सिंगटोली के समीप कल शुक्रवार की घटना है जहां दिल्ली का एक कपल प्री वेडिंग शूट के लिए आया हुआ था शूट के दौरान अचानक गंगा जी का जलस्तर बढ़ गया जिससे युवक युवती टापू में फंस गए ।इसी दौरान पैर फिसलने से युवक बेहोश हो गया तब पुलिस को बुलाया गया ।एसडीआरएफ ने बताया कि दिल्ली के मानस की शादी अंजलि से होनी थी और वे दोनों प्री वेडिंग शूट के लिए सिंगटोली पुल के समीप शूट कर रहे थे अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से दोनों फस गए शूट कर रहे कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने समय पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पर पहुंचकर दोनों को बचा लिया। युवक बेहोश हो गया था जिसे उपचार देकर कोर्स में लाया गया और अस्पताल पहुंचा दिया गया रेस्क्यू टीम को स्थानीय ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। रेस्क्यू टीम को पुरस्कृत भी किया गया।समाज में शादी से पूर्व प्री-वेडिंग का ट्रेंड तेजी के साथ बढ़ा है। युवक-युवती सगाई के बाद शादी से पूर्व सुंदर से सुंदर लोकेशन पर पहुंचकर फोटो और वीडियो शूट कराते हैं

