सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर्स समेत 3 को किया गिरफ्तार, दो सगे भाई भी इस केस में पकड़े गए।

Police अपराध राष्ट्रीय
Listen to this article

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर्स समेत 3 को चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार । इनको शरणं देने के आरोप में दो सगे भाई भी गिरफ्तार।राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हत्या में शामिल दोनों शूटर्स (रोहित राठौर और नितिन फौजी) समेत 3 को चंडीगढ़ के एक होटल से गिरफ्तार किया है,तीसरा उधम है जो फरारी में इनके साथ था।पुलिस को आरोपियों के पास मोबाइल फोन मिल हैं ।पुलिस तीनों आरोपियों को दिल्ली लेकर पहुंची है. अब इन्हें पुलिस जयपुर लेकर जाएगी ।
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी राजस्थान से हरियाणा के हिसार पहुंचे। इसके बाद हिसार से मनाली गए और मनाली से चंडीगढ़ पहुंचे थे. जहां से गिरफ्तारी हुई है. हत्या करने के बाद शूटर्स ने हथियारों को छुपा दिया था. ताकि भागते समय ट्रेन या बस में चेकिंग के समय न पकड़े जा सके. पुलिस अब उन जगहों पर जाकर हथियार बरामद कर सकती है। आरोपी शूटर्स फरारी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस आरोपियों तक टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पहुंची. जब पुलिस आरोपियों के पास पहुंची तो तीनों साथ थे, जिसके बाद इनको गिरफ्तार किया गया ।
दोनों शूटर्स गैंगस्टर रोहित गोदारा के राइट हैंड वीरेंद्र चाहन और दानाराम के सम्पर्क में थे। वीरेंद्र चाहन और दानाराम के इशारे पर हत्या को अंजाम दिया गया था. पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है। हत्या करने के बाद दोनों शूटर्स वीरेंद्र चाहन और दानाराम से लगातार बात कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार आरोपी हत्या के बाद ट्रेन से हिसार गए, हिसार से मनाली के लिए निकल गए, मनाली से मंडी और फिर चंडीगढ़ आ गए. चंडीगढ़ में होटल में रुके, इस दौरान उधम इनके साथ था।

गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल नितिन फौजी को शरण देने वाले आरोपी दो भाइयों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली थाना क्षेत्र के सुरेती पिलानिया के रहने वाले हैं ।इनमें से एक भाई कर्मबीर दिल्ली से एलएलबी कर रहा है तो वहीं छोटा भाई रामबीर जयपुर में कोचिंग ले रहा था. इन पर आरोप है कि इन्होंने नितिन फौजी को शरण दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.