

अभी खबर आ रही है कि पाइप का ब्रेकथ्रू हो गया अर्थात् पाइप मलबे की पर हो गई है।उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में बीते 17 दिनों से चल रही खुदाई पूरी हो चुकी है. थोड़ी देर में मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. खबर है कि शाम तक सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा. इस खुशी में टनल के अंदर फंसे मजदूरों ने लगाए जय माता दी के नारे. टनल के बाहर एंबुलेंस भी पहुंच गईं हैं. टनल से अस्पताल तक पहुंचने के लिए रास्ते को क्लियर किया जा रहा है