हरिद्वार में आज भी मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है अर्थात आज भी बारिश होने की संभावना है कल से मौसम साफ होने लगेगा इसके साथ ही पूरे उत्तराखंड में मौसम विभाग अगले 04 दिन का मौसम अलर्ट जारी किया है
पिछले कई दिनों से बारिश के चलते नदी नाले ऊफान पर हैं ,रविवार को भी भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। जिसके चलते नौ पर्वतीय जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसर रविवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल जनपद में कहीं भारी बारिश, गर्जन के साथ बिजली चमकने की आशंका जताई गई है। इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार ,देहरादून, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इन जिलों में भी कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कल 8 जुलाई और 9 जुलाई को ग्रीन अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार मौसम साफ रहने की संभावना है ,शेष उत्तराखंड के लिए येलो अलर्ट दिया गया है, देश के अनुसार हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया है। यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर रुकने के लिए कहा गया है।
चमोली जनपद में बद्रीनाथ हाईवे गोविंदघाट और विष्णु प्रयाग में भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से अवरूद्ध हो गया। बड़ी संख्या में फंसे यात्री, मार्ग खुलने के इंतजार में हैं। राजमार्ग से मलबा हटाने के लिए मशीनरी भी लगातार जुटी हुई है। गढ़वाल क्षेत्र के कई अन्य इलाकों से भी भूस्खलन और मलबे के कारण रोड ब्लॉक की खबरें आ रही हैं।
पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से हरिद्वार में गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो गई है। अभी गंगा चेतावनी रेखा के नीचे बह रही है। प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। लोगों को गंगा के किनारों से दूर रहने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने आम लोगों से भी बारिश के दौरान सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है। वहीं, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय ने चारधाम यात्रा को स्थगित करने की सलाह दी है।