हरी झण्डी दिखाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के आईईसी वैन को रवाना किया
रानीपुर विधायक आदेश चैहान, भाजपा के हरिद्वार जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, रूड़की जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने सोमवार को विकास भवन रोशनादबाद से 26 जनवरी तक संचालित होने वाली ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के आईईसी वैन को जनपद के विभिन्न स्थानों के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प के निमित्त विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत, नगर निकाय, स्थानीय निकाय तक पहुंचेगी तथा विकास योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के साथ ही योजनाओं का लाभ आम जन को उपलब्ध कराया जायेगा। इससे लोगों को लाभ होगा तथा मौके पर ही समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। इस दौरान आम जन को विकसित भारत का संकल्प दिलाया जाएगा। जिससे सभी के सहयोग से प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप भारत विकसित तथा विश्व गुरू बन सकेगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि इसके अन्तर्गत जिन लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अभी तक किन्हीं कारणों से नहीं मिल पाया है, तो उन्हें इसके तहत आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए ग्राम पंचाचत व निकाय स्तर पर बहुउद्देश्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्री-रिकार्डेड वीडियो सहित आई.ई.सी. वैनों का भी उपयोग किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, पीडी केएन तिवारी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश सहित सम्बन्धित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।