कांग्रेस ने हरिद्वार नगर निगम से मेयर पद की प्रत्याशी की घोषणा कर दी है युवा नेता वरुण बालियान की माता श्रीमति अमरेश बालियान होगी कांग्रेस की ओर से मेयर पद की उम्मीदवार। ऋषिकेश से दीपक जाटव रुड़की से पूजा गुप्ता, रुद्रपुर से मोहनखेड़ा और अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है