गढ़वाल महासभा ने लोक पर्व इगास बग्वाल को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया ,भेलों खेला, आतिशबाजी की और गढ़वाली गीतों पर खूब थिरके लोग।

पर्व, त्यौहार और मेले हरिद्वार
Listen to this article

गढ़वाल महासभा के द्वारा उत्तराखंड राज्य के लोक पर्व इगास बग्वाल कार्यक्रम को होटल विस्तारा ग्रैंड शिवालिक नगर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों पहाड़ में इगास बग्वाल दीपावली के ठीक 11 दिन बाद मनाने की परंपरा है दरअसल मान्यता यह है कि भगवान राम के अयोध्या लौटने की खबर पहाड़ों में 11 दिन बाद पहुंची थी इसलिए पर्वतीय क्षेत्र के लोग दीपावली के 11 दिन बाद इगास बग्वाल (दीपावली) मनाते हैं इस पर्व के दिन सुबह मीठे पकवान बनाए जाते हैं और रात में स्थानीय देवी देवताओं की पूजा अर्चना के बाद भेलों एक प्रकार की मशाल जलाकर उसे घुमाया जाता है और ढोल नगाड़ों के साथ आग के चारों ओर लोक नृत्य किया जाता है, इगास बग्वाल कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी अतिथियों का मन मोह लिया कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान और अकम्स के एजीएम अनूप डुकलान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, मुख्य अतिथियों का स्वागत गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी, रीता चमोली, प्रमोद डोभाल, मन्नू रावत, बी डी मन्दोलिया, देवेन्द्र दत्त शर्मा, जसराम ढौंडियाल, ने सयुंक्त रुप से किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति और प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को विधायक आदेश चौहान और एकम्स के एजीएम अनूप डुकलान के साथ अनुज कोठियाल, प्रेम प्रकाश धस्माना, राकेश कोठियाल, मुकेश कोठियाल, गिरीश जखमोला, प्रतिमा बहुगुणा, सुषमा रावत, मंजू नौटियाल, कमला नेगी, राम पाल सिंह रावत, दीपक नेगी, दीपा नेगी,ने संयुक्त रूप से प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन गढ़वाल महासभा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीता चमोली और महामंत्री प्रमोद डोभाल ने किया। सभी उपस्थित जनसमूह ने दीप प्रज्वलित किये, भेलों खेला, आतिशबाजी का लुत्फ उठाया, और गढ़वाली गीतों में खूब सामूहिक नृत्य कर इगास बग्वाल कार्यक्रम का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.