उत्तराखंड से चली कार की उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क दुर्घटना में पिता- दो पुत्र समेत चार लोगों की मौत ।

दुर्घटना
Listen to this article

उत्तराखंड के रुद्रपुर से चली कार की उत्तर प्रदेश के खैराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी । कार और ट्रक की टक्कर में पिता- दो पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। इससे पूरा माहौल शोकमय हो गया. कार में सवार ये चारों लोग उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से उत्तर प्रदेश अयोध्या की ओर जा रहे थे. अभी इन लोगों की कार खैरताबाद थाना क्षेत्र से निकल रही थी कि हादसे का शिकार हो गई.
रुद्रपुर से चले इन लोगों की कार राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) पर लखनऊ की तरफ से आ रहे एक सीमेंट वाले पाइप लदे ट्रक से टकरा गई. कार की ट्रक से टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में लदे सीमेंटेड पाइप कार के ऊपर गिर पड़े. इससे कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा. अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी. इसके साथ ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।खैराबाद थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस दुर्घटना की खबर वहां मौजूद लोगों ने तत्काल खैराबाद पुलिस को पहुंचाई. मौके पर मौजूद लोग खुद ही रेस्क्यू करने पहुंच गए. लेकिन क्षतिग्रस्त कार की हालत ऐसी थी कि उसमें से किसी को भी बाहर निकालना संभव नहीं हो सका. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से कटर से कार को काटकर उसमें सवार सभी लोगों को निकाला. आनन फानन में कार सवार लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने रुद्रपुर निवासी चारों लोगों के मृत होने की बात कही ।
सभी ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के सोहावल जा रहे थे। विगवाड़ा में स्थित रायल रेजीडेंसी में रामदास मौर्य (57) अपने परिवार के साथ रहते थे।
बृहस्पतिवार को रुद्रपुर के एमबी टाउन कॉलोनी में रहने वाले उनके जीजा के बेटे की बरात फैजाबाद गई थी। सुबह छह बजे रामदास अपने बेटे अविनाश (30), अंकुर (25) और रिश्तेदार लेखराज (50) के साथ कार से बरात के लिए निकले थे। हादसे की जानकारी पाकर मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सभी की शिनाख्त की। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इनकी कार उल्टी दिशा से जा रही थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर रुद्रपुर में परिजनों की मौत की खबर से परिवार मे कोहराम. मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.