हरिद्वार पुलिस ने किया “RDX गैंग” का पर्दाफाश ,चोरी की 07 मोटरसाइकिलें बरामद, सरगना आया गिरफ्त में।

Police अपराध
Listen to this article

. अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना आया गिरफ्त में
दोपहिया वाहनों पर करता था हाथ साफ
हरिद्वार, यूपी के कई हिस्सों में दे चुके वारदात को अंजाम

क्वांटम कॉलेज भगवानपुर से बाइक चोरी की तफ्तीश में जुटी हरिद्वार पुलिस ने अंतर्राज्यीय दोपहिया वाहन चोरी से जुड़े एक नए गैंग “RDX गैंग” का पर्दाफाश कर गिरोह के सरगना को दबोचने में सफलता हासिल की है।

हरिद्वार के ग्रामीण अंचल जिनमें विशेषकर उत्तर प्रदेश से सटे क्षेत्र से वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा विशेष टीमें गठित की गई थीं। प्रारम्भिक पड़ताल में इन घटनाओं के पीछे नए नवेले “RDX गैंग” का हाथ होने की जानकारी मिलने पर टीम गठित करते हुए कथित गैंग से पर्दा उठाने की जिम्मेदारी एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को सौंपी गई।

इस गैंग की खास बात ये भी थी कि वारदात के दौरान गैंग का कोई भी सदस्य मोबाइल फोन का प्रयोग नही करता था। ऐसे में इन्हें ट्रेस करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा था। तब गुप्त सूत्रों को एक्टिव करने का दांव खेलते हुए थाना भगवानपुर पुलिस टीम एक अपुष्ट किन्तु महत्वपूर्ण सूचना पर चैकिंग कर गिरफ्त में आए गैंग सरगना की निशांदेही पर अन्य 05 चोरी की मोटर साइकिलों सहित कुल 07 मोटर साइकिलें पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई

अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर RDX नाम से एक गैंग बना रखा था जो अन्तर्राज्यीय सीमा के इर्द गिर्द उन सुनसान क्षेत्रों से दुपाहिया वाहन चोरी करता था जहां कोई कैमरे नही लगे हों। दो साथी रैकी करते थे तथा दो चोरी। गैंग ने लक्सर, रूडकी, बहादरबाद, सहारनपुर व देवबन्द से बाइक चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था।

ग्राहक मिलने पर दोपहिया वाहनों को एक-एक कर औने-पौने दामों पर फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों व अन्य राहगीरों को बेच दिया जाता था। इस शातिर गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

गैंग सरगना का विवरण-
1-आशु पुत्र द्वारपाल निवासी चन्देड़ा कोली थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिव सिटी कॉलोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published.