उत्तराखंड सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने अधिवक्ता किशन के गोयल के द्वारा सोशल मीडिया पर बिना प्रमाण समाचार प्रकाशित करने पर एक करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने श्रमिक मंत्र पोर्टल के संचालक आलोक शर्मा को भेजे नोटिस में कहा कि आलोक शर्मा का पोर्टल सूचीबद्ध नहीं होने पर आलोक शर्मा ने बिना किसी तथ्य के उनके ऊपर आरोप लगाए हैं। आलोक शर्मा के पोर्टल में “डॉक्यूमेंट्री के नाम पर 5 करोड़ 90 लख रुपए की लूट “के शीर्षक से प्रकाशित समाचार को असत्य बताया है। साथी अपने युटुब फेसबुक और न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से पिक एंड चूज का आरोप भी लगाया है। अपने नोटिस में उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव ने उक्त पोर्टल यूट्यूब चैनल और फेसबुक में लगाए गए आरोपों को पूर्णतया असत्य बताया है और अपने वकील के माध्यम से मानहानि के लिए एक करोड़ का नोटिस भेजा है। साथ ही उनके वकील ने कहा है की 7 दिन के भीतर बिना शर्त लिखित समय याचना करें ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।