हरिद्वार पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम ने घर से भागकर ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे बच्चे को सकुशल परिवार से मिलाया
06 माह बाद बच्चे के वापस मिलने पर भावुक दिखा पूरा परिवार
बच्चे की बीमार मां सहित पूरे परिवार ने जताया आभार

पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत हरिद्वार पुलिस लगातार ग्राउण्ड जीरो पर बेसहारा बच्चों के सहारा देकर उनके परिवार तक वापस पहुंचाने का काम कर रही है। किए जा रहे प्रयासों के तहत हरिद्वार पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम ने एक और टॉस्क को सफलतापूर्वक पूरा किया।
मुख्य हरिद्वार क्षेत्र से रेस्क्यू किए गए 13 वर्षीय बालक के परिजनों को खोजने के लिए दिल्ली पहुंची ऑपरेशन स्माइल टीम ने बच्चे के परिवार को थाना सोनिया बिहार दिल्ली से खोजने में कामयाबी हासिल की। मई माह में बच्चे के घर से भागने के बाद बिमार मां और अन्य परिजन लगातार बच्चे की तलाश कर रहे थे।


ऑपरेशन स्माइल टीम ने बच्चे के माता-पिता को हरिद्वार लाकर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर बच्चा सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। करीब 5 माह बाद अपने बेटे के वापस मिलने से भावुक दिखे परिवार जन बेहद भावुक नजर आए और भीगी पलकों से हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट करते रहे।