पार्षद सौरभ बेहड़ पर हुए हमले का गुरुवार को चौंकाने वाला पर्दाफाश हो गया। सौरभ राज बेहड़ ने खुद पर हमले की बात स्वीकार की है, यह हमला उन्होंने अपनी पत्नी से विवाद के चलते सहानुभूमि हासिल करने के लिए कराया था।
रुद्रपुर नगर निगम के पार्षद सौरभ बेहड़ पर हुए हमले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हमले की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि खुद सौरभ बेहड़ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची थी।
उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ पर चार दिन पहले बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने हमला किया था। घटना के बाद विधायक तिलक राज बेहड़ लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे।अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह हमला सुनियोजित था और सौरभ बेहड़ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद पर हमला कराया था। पुलिस ने मारपीट में शामिल वंश कुमार, बादशाह और दीपक सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में घासमंडी निवासी इंदर नारंग ने बताया कि इस साजिश की योजना उसने और सौरभ बेहड़ ने मिलकर बनाई थी। परिवार और समाज की सहानुभूति पाने के लिए सौरभ बेहड़ ने खुद पर हमला कराने की योजना बनाई। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है।
इधर, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने बेटे की करतूत पर शर्मिंदगी जताते हुए सभी से माफी मांगी और कहा है कि बेटे से उनका अब कोई नाता नहीं है, पुलिस चाहे तो उस पर कोई भी कार्रवाई कर सकती है।
रविवार की देरशाम किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पार्षद बेटे सौरभ बेहड़ भाजपा पार्षद पति राधेश शर्मा से हुए विवाद मामले में चौकी में होने वाली समझौता वार्ता में शामिल होने के लिए आवास विकास चौकी जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार युवकों ने सौरभ की स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया और मारपीट कर फरार हो गए। तभी से पुलिस पर हमलावरों को गिरफ्तार करने का दबाव बना हुआ था। किच्छा विधायक ने तो मंगलवार को आक्रोश सभा करके पुलिस को जल्द गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दे दिया था। पुलिस ने जब आरोपितों तक पहुंची तो हर कोई चौक गया।

पुलिस पर्दाफाश करने से पहले किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने पत्रकारों से बातचीत में स्वीकार किया कि उनके बेटे सौरभ राज बेहड़ ने ही खुद पर हमला कराया है। यह साजिश उसने पारिवारिक कारणों से रची। लेकिन जो भी किया वह शर्मनाक है। बात करने के दौरान किच्छा विधायक का गला रूंध आया और रो पड़े। उन्होंने कहा कि बेटे की करतूत से उनके व्यक्तिगत व स्पष्टवादी राजनीतिक जीवन में बड़ा झटका लगा है। बेटे पर हमले की बात सुन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया, जांच में मेहनत की।

