मसूरी में देहरादून निवासी एक युवक की सेल्फी लेने के दौरान गहरी खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भयावह था कि रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस और स्थानीय लोगों को पांच घंटे से अधिक समय लग गया। जानकारी के अनुसार युवक स्कूटी से देहरादून वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसने मसूरी के एक पहाड़ी मार्ग पर सड़क किनारे स्कूटी खड़ी की और खाई के पास खड़े होकर सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान युवक का पैर फिसल गया और वह सीधे गहरी खाई में जा गिरा।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची। खाई अत्यंत गहरी और दुर्गम होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खाई से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
युवक को एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी स्थित उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रजत रंजन सक्सेना पुत्र राजेंद्र नारायण सक्सेना, निवास राजकीय पॉलिटेक्निक, अमवाला मंजाला, देहरादून रूप में हुई है। वह स्कूटी संख्या यूके 07 एएच 2325 से यात्रा कर रहा था। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।

