हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। 4 महीने पहले जिला कारागार में रामलीला मंचन के दौरान सीढ़ी लगाकर भाग गया था यह बदमाश।
बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया,जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली ।
https//youtube.com/shorts/aTyzF0x_Jco?si
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के ठोस नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
बदमाश को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया।
कोतवाली रानीपुर पुलिस, ज्वालापुर पुलिस, एसटीएफ एवं सीआईयू की संयुक्त कार्रवाई
बदमाश पंकज बाल्मिकी पुत्र मगनलाल निवासी लक्सर, हरिद्वार 4 माह पहले अक्टूबर माह में जिला कारागार हरिद्वार से अपने साथी कैदी रामकुमार के साथ (रस्सी/सीढ़ी की मदद से, रामलीला मंचन के दौरान) जेल से फरार हो गया था
बदमाश ₹50000 का इनामी था।