श्री सनातन ज्ञान पीठ शिव मंदिर समिति भेल  द्वारा  57 वीं श्री राम जानकी कथा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

धार्मिक हरिद्वार

श्री सनातन ज्ञान पीठ शिव मंदिर समिति सेक्टर 1 भेल हरिद्वार द्वारा आयोजित लगातार 57 वीं श्री राम जानकी कथा होने जा रही है।कथा के एक दिन पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।मंदिर समिति के सचिव ब्रिजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की ये मंदिर सिद्ध पीठ बन चुका है क्योकि शिव मंदिर प्रांगण में अनेको धार्मिक उत्सव और अनेको कथाएं हो चुकी है जहाँ पर इतने सारे धार्मिक उत्सव  हो चुके हो वह स्थान अपने आप ही सिद्ध हो कर सिद्ध पीठ बन जाता है। ब्रिजेश शर्मा ने बताया की कथा का शुभारंभ 5 जनवरी 2026 दिन सोमवार से 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार तक समय शाम 3.00 बजे से 7.00 बजे तक किया जायेगा।
कलश यात्रा का महत्व समझाते हुए कथा व्यास पंडित प्रदीप गोस्वामी महाराज ने बताया कि श्री राम कथा के दौरान कलश यात्रा का आयोजन एक अत्यंत मंगलकारी और आध्यात्मिक उत्सव होता है।जो कि कथा के शुभारंभ का प्रतीक माना जाता है,जो वातावरण को शुद्ध करता है और भक्तों को मानसिक रूप से प्रभु भक्ति के लिए तैयार करता है।कथा व्यास जी ने बताया कि कलश को ब्रह्मांड का प्रतीक माना जाता है। इसमें वरुण देव और सभी पवित्र नदियों का आह्वान किया जाता है और मान्यता है कि जिस मार्ग से कलश यात्रा निकलती है, वहाँ की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।कलश यात्रा मै भक्तो कि सामूहिकता के कारण समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़कर ‘राम राज्य’ की उस भावना को जागृत करती है जहाँ सब समान हैं।


कथा व्यास जी ने बताया कि जो कलश हम उठाते है वो श्री राम कथा कि निर्मित होता जब ये कलश नो दिनों तक भगवान श्री राम के सम्मुख    रखा रहता है तो ये जल,जल ना रहकर अमृत बन जाता है।इसलिए कलश यात्रा केवल एक जुलूस नहीं है, बल्कि यह हमारे भीतर के ‘घट’ (शरीर) में ईश्वर को स्थापित करने की एक तैयारी है।महाराज जी ने बताया कि आज के इस कलयुग मे श्री राम कथा सुनकर् अपने जीवन मे राम कथा के पात्रों का अनुसरण करना बहुत ही आवश्यक हो गया है क्योकि श्री रामचरितमानस ही सही तरीके से जीवन जीना सिखाती है।ऐसा माना जाता है आज इस कलश यात्रा से ईश्वरीय कृपा प्राप्त होती है और कथा स्थल पर दिव्य ऊर्जा का संचार होता है।कलश यात्रा प्रेमनगर आश्रम घाट से आरंभ होकर रानीपुर से होती हुई भेल टाउनशिप से निकलती हुई शिव मंदिर सेक्टर 1 पहुँचेगी।
कथा के मुख्य यजमान जे.बी.अग्रवाल,मंजू अग्रवाल,पुलकित अग्रवाल,सुरभि अग्रवाल,ब्रिजेश शर्मा,हरिनारायण त्रिपाठी,दिलीप गुप्ता,तेजप्रकाश,अनिल चौहान,मानदाता,राकेश मालवीय,रामकुमार,मोहित तिवारी, आदित्य गहलोत,ऋषि,अलका शर्मा,पुष्पा,संतोष चौहान,अनपूर्णा, सुमन,विभा गौतम,बृजेलेश,दीपिका, अंजू,मंजू,कौशल्या,सरला शर्मा,राजकिशोरी मिश्रा आदि भक्त लोग सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *