उत्तरी हरिद्वार में सीवर लाइन डाल रहे ठेकेदारों की लापरहवाही से जनता परेशान- सुनील सेठी।

राजनीति समस्या हरिद्वार

जिलाधिकारी से की शिकायत टूटी सड़को में बारिश के बाद गिर रहे राहगीर। लापरवाह धीमी रफ्तार बन रही जनता के लिए भारी परेशानी।

स्कूली बच्चों बड़े बुजुर्गों का घरों से हाइवे तक जाना आना हुआ जोखिम भरा। सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था। विधायक मदन कौशिक को भी कंपनी की लापरहवाही से करवाया अवगत। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में उत्तरी हरिद्वार के क्षेत्रवासियों ने उत्तरी हरिद्वार में सीवर लाइन डाल रही कंपनी ठेकदारों पर लापरहवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में सीवर लाइन डाल रही कंपनी भारी अनियमिताएं बरत रही है जिस कारण आम जनता का पैदल निकलना ,वाहन पर चलना मुश्किल हो गया है जरा सी बारिश होते ही कीचड़ में गिरकर बच्चे चोटिल हो रहे है बुजुर्ग घायल हो रहे है लोगो के घरों दुकानों में 24 घंटे मिट्टी से भरे रहते है जिस कारण जनता में इस कंपनी के खिलाफ भारी रोष है ।सेठी ने बताया कि सरकार द्वारा उत्तरी हरिद्वार की जनता की मांग पर एक अच्छा कार्य शुरू किया जिसके लिए जनता ने सरकार का आभार जताया लेकिन कार्यदायी संस्था के कुछ गैर जिम्मेदार ठेकेदार कर्मचारी की लापरहवाही लेट लतीफी के कारण सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे है ।काम शुरू होने पर इनके अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने एक सड़क पूरी होने पर दूसरी तोड़ने की बात कही लेकिन अब सभी सड़के खोदकर छोड़ दी गई है बड़े बड़े गड्ढे कर जनता को गिरने के लिए मजबूर कर दिया जिसके कारण जनता राहगीर चोटिल हो रहे है।क्षेत्रीय निवासी लक्ष्मी दत्त शास्त्री ,राकेश जमदग्नि, जुगल किशोर ने संयुक्त रूप से कहा कि एक तरफ का काम पूरा होने पर कही भी गड्ढों को नहीं भरा जाता न ही धूल उड़ने से बचाव के लिए छिड़काव किया जाता है जनता को धूल उड़ने से सांस संबंधित दिक्कत ओर इन्फेक्शन हो रहे है लेकिन ठेकेदारों की लापरहवाही जनता पर भारी है लेट लतीफी और भारी अनियमिताओं से हो रहे कार्य में सुधार लाने के लिए हरिद्वार जिला अधिकारी को भी पत्र प्रेषित किया गया है साथ ही हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को भी इन ठेकदारों की लापरहवाही से अवगत करवाया गया है छोटे छोटे स्कूल जा रहे बच्चे रास्ते से में चोटिल हो रहे है स्कूल की बसे निकलने में भारी परेशानी हो रही है कई बार ठेकेदारों से जनता द्वारा शिकायत करने के बाद भी ठेकेदारों द्वारा व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं किया जा रहा जिस कारण जनता परेशान है सेठी ने जिला अधिकारी से संबंधित ठेकेदारों पर कार्यवाही की मांग करते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है जिससे जनता को राहत मिले। रोष जताने वालो में मुख्य रूप से रमन सिंह, महेश बलूनी, सोनू पांडे, ललित पांडे,अभिषेक शर्मा, लालजी यादव, गौरव कुमार, मनोज मिश्रा, राजू जोशी, अमित योगी, श्रवण कुमार, अनिल चौहान, गौरव शर्मा, पवन सिंह,राजू जोशी, नंदकिशोर पांडे, पवन पांडे, अनिल कोरी, एस के सैनी, दीपक कुमार, रवि बांगा, राकेश सिंह, सचिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राहुल शर्मा , देवेंद्र कुमार, रवि अरोड़ा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *