गढ़वाल महासभा की एक बैठक में मां धारी देवी जी एवं नागराजा डोली शोभा यात्रा को अंतिम रूप दिया गया।

धार्मिक हरिद्वार

आज गढ़वाल महासभा की एक बैठक प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में आयोजित की गई, जिसमें 14 जनवरी दिन बुधवार को मकरसंक्रांति पर्व और मां धारी देवी जी एवं नागराजा डोली शोभा यात्रा जो देहरादून से चलकर सर्वप्रथम शिवमूर्ति चौक पर आयेगी, फिर देव डौली का स्वागत, पूजन कार्यक्रम होगा फिर देव डोली शोभा यात्रा, गढ़वाल महासभा रजि हरिद्वार के तत्वाधान में, शिवमूर्ति चौक से प्रारम्भ होकर वाल्मिकि चौक, पोस्ट ऑफिस, नृसिंह भवन,होटल मानसरोवर से होते हुए शिव विश्राम गृह, अपर रोड हरिद्वार में विश्राम लेगी, देव डोली शोभा यात्रा के सम्बन्ध में अंतिम रूप रेखा, कार्यों की प्रगति एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सभी सदस्यों से विचार विमर्श किया गया, जिससे कि मां धारी देवी जी की डोली शोभा यात्रा सफलता पूर्वक संपन्न हो सके। सभा को मुख्य रूप से गढ़वाल महासभा के संयोजक महंत अनिल गिरी , और गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने सम्बोधित किया, सभा की अध्यक्षता मुकेश जोशी ने और संचालन गढ़वाल महासभा के महामंत्री प्रमोद डोभाल ने किया।


      सभा में मुख्य रूप से महामंत्री बी डी मंडोलिया, प्रेम प्रकाश धस्माना, जे पी सती, डॉ नरेश मोहन रतूड़ी, शाकांबर जोशी, वासुदेव जोशी, बलवंत नेगी, पंकज बहुखंडी, अम्बरीष बडोनी, अंकुर रावत,रमन कुमार,रामपाल रावत,भगवती प्रसाद सती,भगवान जोशी, सतेंद्र सिंह रावत, विनोद चंद मंडोलिया, मुकेश कोठियाल, सुभाष चंद्र डंडरियाल,कमला नेगी, सुनीता देवी बहुखंडी, सुषमा रावत, तारा नेगी, जसराम ढ़ोढियाल,महंत आशीष पुरी,अनुज कोठियाल,मुकेश गोनियाल, आशाराम नौटियाल, लक्ष्मी प्रसाद गैरोला, विजय काला, जसपाल सिंह पुंडीर, यशोदा,इन्दु बहुखंडी, कमला देवी, बाजेरारी, कमलेश नौटियाल, भगवान सिंह नेगी, निशा नौडियाल, रितेश नौडियाल, पंडित सोहन लाल कुकरेती, घनश्याम मिश्रा, राकेश कोठियाल, नागेन्द्र प्रसाद पुरोहित, लता पंत, शुभम नौटियाल, डॉ जे पी तोपाल, संतोष सेमवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *