लक्सर विकासखंड स्तर पर यूथ एंड इको क्लब कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित।राजनंदिनी, शगुन और आरुषि रहे प्रथम।

शिक्षा हरिद्वार

संकुल संसाधन केंद्र, लक्सर में आज दिनांक 29 दिसंबर, 2025 को विकासखंड स्तर पर यूथ एंड इको क्लब कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी  विनोद कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । तदुपरांत कार्यक्रम का संचालन करते हुए दीपशिखा सीआरपी ने बताया की यूथ एंड  इको क्लब के अंतर्गत आज तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।सर्वप्रथम माध्यमिक स्तर पर निबंध प्रतियोगिता, उच्च प्राथमिक स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा  प्राथमिक स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिताI तीनों प्रतियोगिताओं में विकासखंड के विभिन्न राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा द्वारा प्रतिभाग किया गयाI तीनों प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा :
1. निबंध प्रतियोगिता राजनंदिनी पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज मुंडाखेड़ा कला ने प्रथम स्थान, ज्योति पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर ने द्वितीय स्थान तथा हंस राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कला ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाI
2. उच्च प्राथमिक स्तर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी शगुन राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिंधदु ने प्रथम स्थान, कुमारी जीविका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, लक्सर ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी शिवानी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सिंधुदु ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाI
3. प्राथमिक वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी आरुषि राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सीधढूं ने प्रथम स्थान, कुमारी हूंमेरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ी खुर्द ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी गुंजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुक्कनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I
इस दौरान डॉ संतोष कुमार चमोला,  सुश्री अदिति, किरण बाला, सुश्री दीपशिखा, मुहम्मद मुन्तजिर, सलीम, सुशील उनियाल आदि उपस्थित रहे I
विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं द्वारा कल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा किया जाएगाI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *