बहादराबाद में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के सामने, केयर कॉलेज से पहले रोहलकी रोड पर जयप्रकाश चौहान द्वारा अनाधिकृत प्लाटिंग और रुड़की में पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र में रविंद्र कुमार द्वारा अनाधिकृत निर्माण कार्य की शिकायत पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त दोनों निर्माणों के विरुद्ध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वाद योजित किये गये है। स्थल पर निरंतर निर्देशों के बावजूद भी अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं द्वारा स्थल पर निर्माण कार्य बंद ना करने के कारण प्राधिकरण टीम द्वारा जयप्रकाश चौहान की अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी एवं पुलिस बल की सहायता से ध्वस्त किया गया तथा रविंद्र कुमार के अवैध निर्माण कार्य को पुलिस बल की उपस्थिति में सील किया गया।
मौके पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि स्थल पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आगे निर्माण कार्य ना किया जाए।


