टिहरी दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया, दुखद घटना को अंजाम देने वाले अधिकारी को शासन ने किया निलंबित।

उत्तराखंड दुर्घटना
Listen to this article
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को टिहरी में हुई वाहन दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा दिवंगतों की आत्म की शांति की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री द्वारा इस दुःखद घटना का संज्ञान लेते हुए स्वयं वाहन चला रहे सहायक खण्ड विकास अधिकारी जाखणीधार, टिहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तराखण्ड को दिए गए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तराखण्ड द्वारा अपने निजी वाहन से दुर्घटना घटित करने के फलस्वरूप देवी प्रसाद चमोली सहायक खण्ड विकास अधिकारी विकासखण्ड जाखणीधार को उत्तराखण्ड सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली में उल्लिखित प्राविधान नैतिक अधमता एवं आपराधिक आरोप के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
ज्ञात रहे
बौराड़ी में पैदल टहल रही एक महिला और
उसकी दो भतीजियों को BDO की तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचल दिया। दुर्घटना में महिला के मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बच्चियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार की चपेट में दो अन्य लोग भी आए, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक BDO को गिरफ्तार कर लिया था अब उसे निलंबित भी कर दिया गया है।
https://youtu.be/Dq5IpOo7Lhg?si=qdB1YwrWlB-JSRLs
बौराड़ी निवासी महिला रीना नेगी (36) पत्नी रविन्द्र सिंह नेगी अपनी दो भतीजियों अग्रिमा (10) और अन्विता (7) दोनों पुत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ नगर पालिका कार्यालय रोड में इवनिंग वॉक कर रहे थे। कल शाम करीब सात बजे तेज गति से वाहन चलाकर जा रहे जाखणीधार के BDO डीपी चमोली ने तीनों को कुचल दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published.