एस एम जे एन कॉलेज की तीन छात्राओं अर्शिका, अपराजिता, और शुभी कुर्ल को आज राष्ट्रीय स्तर के मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात कालेज आगमन पर मां मनसा माता की चुनरी ओढ़ा कर और मिठाई खिलाकर प्राचार्य कार्यलय में स्वागत किया गया। इस गौरवपूर्ण क्षण पर कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मंहत रवींद्र पुरी महाराज द्वारा तीनों छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा द्वारा छात्राओं के मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि देश के प्रति आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करना ही गर्व की बात है। छात्र अधिष्ठाता डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने भी इस मौके पर छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया । तीनों छात्राओं ने इस अवसर पर अपने अपने अनुभव सभी से साझा किये। तीनों छात्राओं ने पहले राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया जिसमें अपराजिता ने स्वरचित कविता मेरी माटी मेरा देश को मुख्यमंत्री जी को भेंट किया। दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया वहां उनका स्वागत गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत द्वारा किया गया। तीनों छात्राओं ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा पांच प्रण की शपथ ग्रहण की।
इस मौके पर डॉ संजय कुमार माहेश्वरी, विनय थपलियाल, संदीप रावत, गौरव बंसल , वैभव बत्रा, पल्लवी राणा, मीनाक्षी शर्मा,एम सी पांडे, डॉ जे सी आर्य डॉ मनमोहन गुप्ता आदि मौजूद रहे।