हरिद्वार के लंडोरा क्षेत्र में खेत में पॉपुलर के पेड़ पर उल्टा लटका मिला गुलदार, वन विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू।

समस्या हरिद्वार

खेत में पॉपुलर के पेड़ पर उल्टा लटका मिला गुलदार, 6 घंटे तक मचा रहा हड़कंप,वन विभाग की देरी पर भड़के ग्रामीण, कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू।

रुड़की के लंढौरा क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्राम रनसुरा के खेत में एक ऊँचे पॉपुलर के पेड़ पर गुलदार उल्टा लटका हुआ मिला। गुलदार का एक पैर पेड़ की टहनी में फंस गया था, जिससे वह करीब 5 से 6 घंटे तक पेड़ पर ही फंसा रहा।
गुलदार की हालत देख ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए,जिससे स्थिति और भी संवेदनशील हो गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ के शोर और हलचल के कारण गुलदार लगातार छटपटाता रहा, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रही।ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर काफी देर से पहुंची, जिसको लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिली। हालात बिगड़ते देख वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को बेहोशी का इंजेक्शन दिया।
इसके बाद पेड़ को काटकर गुलदार को सुरक्षित नीचे उतारा गया और पिंजरे में बंद कर रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के बाद भी सैकड़ों ग्रामीण वन विभाग की गाड़ी के पीछे-पीछे चलते रहे, जिससे हालात और तनावपूर्ण बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *