उत्तराखंड में कोहरे का कहर,मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड,पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की मौसम विभाग ने 5 दिन का अलर्ट जारी किया।
उत्तराखंड में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शुष्क मौसम के बीच मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। साथ ही बहुत हल्की बारिश भी देखने को मिल रही है।देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और हल्द्वानी समेत तराई-भाबर क्षेत्र में सुबह और शाम तेज ठंड महसूस की जा रही है। तापमान में आई गिरावट के चलते मैदानी इलाके पहाड़ी क्षेत्रों से भी अधिक ठंडे हो गए हैं। मौसम विभाग 5 दिन का मौसम का अलर्ट जारी करते हुए हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में 20 और 21 दिसंबर को घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। दृश्यता घटने से सड़क, रेल और हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है। 22 दिसंबर को मौसम साफ होने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ क्षेत्रों में शीत दिवस की चेतावनी दी है। वहीं, शनिवार से पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।


