एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने देर शाम को पांच निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। जिसकी जानकारी कप्तान के कार्यालय के द्वारा जारी प्रेस नोट के द्वारा दी गयी है। प्रेस नोट के जरिये दी गई जानकारी के अनुसार एसएसपी ने निरीक्षक आरके सकलानी को प्ररभारी डीसीआरबी/हाईकोर्ट सैल/एसआईएस / सम्मन सैल से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर, निरीक्षक अमरजीत सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर, निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर से प्रभारी डीसीआरबी/एसआईएस/सम्मन सैल/सीएम हैल्प लाईन/समाधान पोर्टल/सिटीजन पोर्टल/बीट सत्यापन सैल/एसपीएस/कोविड सैल, निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव को प्रभारी सीएम हैल्प लाईन/समाधान पोर्टल/सिटीजन पोर्टल/बीट सत्यापन सैल/एसपीएस/कोविड सैल से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूडकी और निरीक्षक मनीष उपाध्याय को पूर्व आंवटित कार्यों के अतिरिक्त अग्रिम आदेशों तक प्रभारी हाईकोर्ट सैल के दायित्वों का भी निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौपी गई है।
