सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी की बैठक आज रानीपुर मोड़ पर संपन्न हुई। जहां सोसायटी के पंजीकरण के बाद पहुंचे पदाधिकारियों अंबरीश रस्तोगी, गोपाल कृष्ण बडोला, सुभाष कपिल , कमल सेठ और राकेश गुप्ता का समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा द्वारा बुके द्वारा स्वागत किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सोसायटी का शपथ ग्रहण 14 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम के साथ आयोजित किया जाएगा जिसमें कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के साथ नगर के चयनित वरिष्ठतम नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा । बैठक में महामंत्री गोपाल कृष्ण बडोला ने सभी सदस्यों को परिचय पत्र और प्रमाणपत्र देने का सुझाव दिया, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कार्यक्रम को भव्य बनाने की बात कही, अध्यक्ष अम्बरीष रस्तोगी ने कार्यक्रम 14 दिसंबर को आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिसे बैठक में उपस्थित सदस्यों ने स्वीकृत कर लिया। कमल किशोर सेठ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया। बैठक का संचालन सुभाष कपिल ने किया।


