पूर्व प्रधानमंत्री स्वo अटल बिहारी वाजपेई जी की स्मृति में गोल्डन माइल रन 25 दिसम्बर को होगी आयोजित।

खेल सम्मान हरिद्वार

जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर बालक बालिकाओं की गोल्डन माइल रन (1600 मी दौड़) का आयोजन एसएमजेएन डिग्री कॉलेज गोविंदपुरी हरिद्वार में प्रातः 7:00 बजे से किया जाएगा, आयोजकों द्वारा सभी एथलीट बालक बालिकाओं से आग्रह किया गया है कि कार्यक्रम में आकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। प्रतियोगिता में विजेता बालक बालिकाओं को आकर्षक पुरस्कार व मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा प्रतिभाग करने वाले सभी बालक बालिकाओं को भी पार्टिसिपेशन प्रमाण पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
̊      25 दिसंबर को दौड़ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए कार्यक्रम
̊1  पंजीकरण प्रातः 7:00 बजे
̊2  पंजीकरण शुल्क ₹50
̊3  दौड़ शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे
̊4  पुरस्कार वितरण 9:00 बजे
̊   प्रतिभागी निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें
̊1  प्रॉपर किट में भाग लेना होगा
̊2  ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे
̊3  दौड़ के दौरान चोट आदि लगने पर अकादमी उत्तरदाई नहीं होगी
̊4 अनुशासन का पालन करना होगा
̊5.̊ किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा
अधिक जानकारी हेतु आयोजकों ने फोन नंबर जारी किए हैं।
̊        1 9359510125           
̊        2 7037642927
̊        3 9897093661
̊

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *