प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा-2024’ कार्यक्रम को एस एम जे एन कालेज में छात्र-छात्राओं के सम्मुख लाईव प्रदर्शित किया गया , श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा।

शिक्षा हरिद्वार
Listen to this article

स्वयं से प्रतिस्पर्धा का मोदी जी का सूत्र आत्मसात करें युवा : श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी


माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘परीक्षा पर चर्चा-2024’ को किया गया छात्र-छात्राओं के सम्मुख लाईव प्रदर्शित
एस.एम.जे.एन. काॅलेज में आज परीक्षा के तनाव से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा-2024’ कार्यक्रम को लाईव छात्र-छात्राओं के सम्मुख प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा के तनाव से बचने के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये। माननीय प्रधानमंत्री ने बच्चों को सुझाव दिया कि हमारा लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए। विद्यार्थी अपने समय का सदुपयोग कर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की परीक्षा की तरह ही लेना चाहिए न कि जीवन की परीक्षा की तरह। उन्होंने बच्चों को अहम सुझाव दिया कि लक्ष्य हमारी पहुंच में हो । हमें अपना मूल्याकंन स्वयं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के पीछे भागना नहीं होना चाहिए अपितु कुछ ज्ञान अर्जित करना होना चाहिए। संगीत में वह सामर्थ्य है कि वह सभी प्रकार के तनाव को दूर सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का मुख्य कार्य छात्रों के भविष्य को संवारना है और उनको अपने कार्य को केवल व्यावसायिक नजरिये से न देखकर छात्र-छात्राओं से एक आत्मीय सम्बन्ध स्थापित करने के रूप में देखना चाहिए।
कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों से भी बातचीत की। उन्होंने अभिभावकों को सुझाव दिया कि हमें अपने बच्चों के मन के मुताबिक दिशा प्रदान करनी चाहिए। सभी अभिभावको को अपने बच्चों की क्षमता को पहचानना चाहिए तथा किसी अन्य बच्चे से अपने बच्चे की तुलना नहीं करना चाहिए क्योंकि प्रत्येक बच्चा भिन्न होता है। मा. मोदी जी ने अभिभावको को अपने बच्चों से दोस्त की तरह व्यवहार करने की सलाह भी दी।


कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी ने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि छात्र छात्राऐं स्वयं से प्रतिस्पर्धा के प्रधानमंत्री के सूत्र को जीवन में आत्मसात करें।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिये गये सुझावों को अमल में लाकर अवश्य ही कामयाबी प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में काॅलेज के अनेक छात्र-छात्राओं ने मा. प्रधानमंत्री के परीक्षा में तनाव से मुक्ति के सम्बन्ध में सुझावों का लाभ उठाया।


इस अवसर पर डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, विनय थपलियाल, डाॅ. शिव कुमार चौहान, वैभव बत्रा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मनोचा, श्रीमती आस्था आनन्द, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. विजय शर्मा, विनीत सक्सेना, डाॅ. पुनीता शर्मा, मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित अनेक छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.