महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने बिगड़ती कानून व्यवस्था व प्रशासन की नाकामी के विरोध में धामी सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

राजनीति हरिद्वार

प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था व प्रशासन की नाकामी के विरोध में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा देवपुरा चौक पर धामी सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी विभाग अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि उत्तराखंड जैसे शांति प्रिय प्रदेश में भाजपा सरकार के संरक्षण से बदमाशों व अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और खुलेआम पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों के अपरहण से उत्तराखंड में लोकतंत्र का चीरहरण हुआ है जिसका खामियाजा भाजपा को 2027 के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार की धमक केवल अराजकता और प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगाड़ने में दिख रही है।
 वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि धामी सरकार में प्रदेश में कानून व्यवस्था धड़ाम हो गई है और महिला अपराध हिमालयी राज्यों में प्रथम स्थान पर है जो कि शर्मनाक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *