सूर्यकांत भट्ट बने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के हरिद्वार के जिलाध्यक्ष ।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article


सूर्यकांत भट्ट को चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। लुधियाना वाली धर्मशाला में आयोजित की गयी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से सूर्यकांत भट्ट को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। समिति के केंद्रीय संयोजक व संरक्षक महेश गौड़ और राजेंद्र सिंह रावत ने जेपी बड़ोनी का निधन होने से रिक्त चल रहे जिलाध्यक्ष पद पर राजेंद्र भट्ट के मनोयन की घोषणा करते हुए माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और कहा कि स्वर्गीय जेपी पांडे द्वारा स्थापित समिति के कार्यों को गति देते हुए उत्तराखंड राज्य और राज्य आंदोलनकारियों के हकों की लड़ाई को पूरी ताकत से लड़ेंगे और आंदोलनकारियों के स्वाभिमान की रक्षा करेंगे। बैठक में आनंद सिंह नेगी को जिला कोषाध्यक्ष व रामदेव मौर्य को पूर्व की भांति जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी और जिलाध्यक्ष सूर्यकांत भट्ट को शेष कार्यकारिणी का गठन करने का अधिकार दिया गया। बैठक का संचालन भीमसेन रावत और अध्यक्षता नरेंद्र सिंह गोंसाई ने की। इस अवसर पर कमला ढोंढियाल, बसंती पटवाल, राधा बिष्ट, कमला पांडे, साधना नवानी, कमल नेगी, धर्मपाल भारती, जगदीश खडायत, बलवीर सिंह नेगी, आनंद सिंह रावत, नत्थीलाल जुयाल, दलवीर पोखरियाल,  ब्रजवीर सिंह नेगी, राजेश गुप्ता, आरएस मनराल, आरएस नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, महेश गौड़, विनोद डंड्रियाल आदि मौजूद रहे।


नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का स्वागत करते कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published.