हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद प्लॉट पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है महानगर कांग्रेस ने प्रशासन पर लगाया विपक्षी से मिली भगत का आरोप।
हरिद्वार के व्यापारी राजकुमार लड्डू के प्लॉट पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किए जाने के प्रकरण में आज महानगर कांग्रेस ने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की जिसमें महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया कि पीढ़ी राजकुमार की श्यामपुर में संपत्ति है जिसका बैनामा 2014 में हुआ था और उनके नाम दाखिल खारिज चली आ रही है लेकिन कुछ बाहरी लोगों द्वारा आतंक फैलाकर कुछ संपत्ति पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है जिसे लेकर उन्होंने पुलिस से लेकर जिला अधिकारी तक सब जगह शिकायत की लेकिन कहीं से भी पीड़ित को मदद नहीं मिली अंततः पीड़ित को हाई कोर्ट से स्टे मिल गया और पुलिस को तमिल भी कर दिया गया लेकिन इसके बाद भी विपक्षी उक्त संपत्ति पर कब्जे का प्रयास कर रही है उन्होंने भाजपा पर विपक्षियों का साथ देने का आरोप लगाया।कांग्रेसी नेता वरुण बालियान ने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पीड़ित की मदद नहीं कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव के चलते बाहरी लोग यहां स्थानीय लोगों की संपत्ति कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं।

मनोज सैनी ने कहा कांग्रेस पार्टी हर पीड़ित के साथ खड़ी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता पर मिली भगत का आरोप लगाया।पीड़ित राजकुमार लड्डू ने बताया कि वीरेंद्र शास्त्री नाम का व्यक्ति तथा अन्य उनकी संपत्ति पर नाजायज कब्जा करना चाहते हैं और उन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है और ऐसा न करने पर झूठे केस में फंसने की धमकी दी जा रही है।

