ज्वालापुर के मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए काली पट्टी बांध कर मार्च निकाला।

राष्ट्रीय हरिद्वार

मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
पाकिस्तान और आतंकवादियों पर सख्त कार्यवाही करे सरकार-हाजी नईम कुरैशी
पूर्व राज्यमंत्री हाजी नईम कुरेशी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांधकर कस्साबान पुलिया से दुर्गा चौक तक पाकिस्तान के खिलाफ विरोध मार्च निकाला और पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी।

हाजी नईम कुरेशी ने कहा कि सरकार पाकिस्तान और आतंकवादियों पर सख्त कार्यवाही करे। निहत्थे पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर आतंकवादियों ने गोलीयां बरसाई। जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी कर देश का माहौल खराब रहे हैं। इससे बचें ओर देश में आपसी एकता अखंडता को नुकसान पहुंचाने के पाकिस्तान के मंसूबों को नाकामयाब करें। मौलाना आरिफ ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए अभिशाप है। देश हित में आतंकवाद को समूल रूप नष्ट किया जाना चाहिए। मौलाना आरिफ ने प्रधानमंत्री से पाकिस्तान को कड़ा सैन्य सबक सिखाए जाने की मांग भी की। इस अवसर पर हाजी इरफान, युनुस अहमद, कारी शावेज, सलीम कुरेशी, अलीम कुरेशी, तामील कुरेशी, अरशद कुरेशी, शादाब, सैयद अंसारी, फहीम कुरैशी, लखन कुरैशी, आरिफ कुरैशी, तनवीर कुरेशी, मुन्ना कुरैशी, आसिफ कुरेशी, वसीम कुरेशी, रशीद अली,  समीर प्रधान, आयरा कुरेशी, अयान कुरेशी, तारीफ कुरेशी, उमर फारुक, अजीम अली, नादिर अली, राशिद अली, असलम, सोनू आदि सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.