हरिद्वार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा व आसपास की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

राजनीति हरिद्वार

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद अशोक शर्मा, एडवोकेट अरविंद शर्म, उदित विद्याकुल, यश शर्मा व अन्नू ने ऋषिकुल तिराहे पर लगी पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा व आसपास की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

साफ सफाई के बाद सभी ने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाजेसवा का संकल्प लिया। इस दौरान अशोक शर्मा व अरविंद शर्मा ने कहा कि महापुरूषों और वीर शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपावली का अवसर है। लोग घरों की सफाई कर रहे हैं। प्रशासन पूरे शहर में सफाई अभियान चला रहा है। लेकिन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा की सफाई की और ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए प्रतिमा और आसपास के परिसर की सफाई की। उन्होंने कहा कि ऋषिकुल तिराहे पर दिनरात वाहनों की आवाजाही रहती है। जिस कारण तिराहे पर लगी प्रतिमा और आसपास धूल मिट्टी जमा हो जाती है। कूड़ा करकट भी फैला रहता है। नगर निगम को विशेष रूप से महापुरुषों के प्रतिमाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए और नियमित रूप से सफाई करानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *