सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर कनखल में हनुमान जन्मोत्सव पर्व (कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि)पर मंदिर को चारों और भित्ति चित्रावलियों से सजाया गया। दोपहर समय मंदिर की गुंबद पर जनमानस की उपस्थिति में हनुमद् ध्वजारोहण किया गया। आचार्य डाॅ.पं.आनंद बल्लभ जोशी ने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में जन-जन मंदिर में हनुमद् ध्वजा की प्रतिष्ठा कर अपने अपने आवासों में हनुमद् ध्वजा स्थापित करते हैं व कलियुग में एकमात्र जीवंत देव श्री हनुमान जी का आशीर्वाद अनुभूत करते हैं।
Pages: 1 2
