आज सोमवार को दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में SPECS संस्थान के सहयोग से एम.के.जे.एस.एम. स्कूल के 31 विद्यार्थियों के लिए एक रोचक विज्ञान प्रयोग सत्र आयोजित किया गया।
बच्चों ने पुस्तकालय का भ्रमण किया, बाल अनुभाग में पढ़ने का आनंद लिया, और विज्ञान को क्रियात्मक रूप में अनुभव किया।
इस अवसर पर SPECS संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. बृजमोहन शर्मा ने बच्चों के साथ मिलकर रोज़मर्रा के खाद्य पदार्थों जैसे हल्दी, चीनी, नमक, मसाले, दूध, पनीर और घी में मिलावट की पहचान करने के सरल घरेलू प्रयोग कराए।
इनमें से कई सामग्री बच्चे अपने घरों से लाए थे।
डॉ. शर्मा ने कहा, “विज्ञान को पढ़ाया नहीं, बल्कि अनुभव कराया जाना चाहिए, क्योंकि यह हमारे चारों ओर मौजूद है।”सत्र का समापन इस समझ के साथ हुआ कि दिखने में सामान्य लगने वाले खाद्य पदार्थ भी कभी-कभी मिलावटी हो सकते हैं। कटापत्थर स्थित एम.के.जे.एस.एम. स्कूल गाँव के बच्चों को आनंदमय और समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है।
दून लाइब्रेरी के सहयोग से यह कार्यक्रम अध्ययन, विज्ञान और जिज्ञासा के समन्वय का सुंदर उदाहरण बना — जहाँ सीखना एक आनंददायक अनुभव बन गया।इस सत्र में दून लाइब्रेरी के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी, सुंदर सिंह बिष्ट, कुलभूषण नैथानी डॉ. बृजमोहन शर्मा, एम.के.जे.एस.एम. स्कूल के 26 विद्यार्थी एवं 5 शिक्षक, लाइब्रेरी एजुकेटर मेघा ऐन विल्सन, और निरंजना चक्रवर्ती उपस्थित रहे।



