अलीगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां एक शख्स जो ई रिक्शा चलाता है,चौराहे पर अपने परिवार सहित बैठ गया और अपने बेटे को बेचने की तख्ती लगा दी, पता चलने पर पुलिस पहुंची और उसे समझा-बुझाकर उठाया गया। राजकुमार नाम का यह शख्स वीडियो में कुछ लोगों पर आरोप लगा रहा है कि उन्होंने उसे जबरदस्ती उसका घर छीन लिया वह इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटक रहा है इंसाफ ना मिलने पर उसने यह कदम उठाया वीडियो में वह कह रहा है कि वह अपने बेटे को बेचकर कर्ज उतारना चाहता है। वीडियो और फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई और लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे और जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो इलाके के क्षेत्राधिकार ने कहा कि यह ₹50000 के लेनदेन का मामला है जिसमें दोनों पक्षों को बिठाकर सुलह कर दी है।


