सिक्ख समाज के पवित्र तीर्थ श्री हेमकुण्ड साहिब एवं पौराणिक श्री लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद।

चार धाम यात्रा धार्मिक

आज दोपहर श्री हेमकुण्ड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल हुए बंद।
हिमालय की गोद में, 15,000 फीट से अधिक की ऊँचाई पर स्थित, श्री हेमकुंड साहिब एवं पौराणिक श्री लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज दोपहर 1:30 बजे विधिवत रूप से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।


यह धार्मिक केंद्र केवल पूजा स्थल नहीं, बल्कि हिन्दू-सिख आस्था के अटूट संकल्प का प्रतीक है। इस वर्ष 25 मई से आरंभ हुई श्री हेमकुंड साहिब यात्रा ने श्रद्धालुओं की संख्या का पिछला सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। *इस सीज़न में 2,75,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने सकुशल दर्शन किए। यह संख्या अटूट विश्वास और ईश्वर के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
कपाट बंद होने के इस पवित्र क्षण पर, गोविंद धाम (घांघरिया) से रागियों सहित 4 हजार श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे। खुशनुमा मौसम और बर्फ से ढकी सप्तश्रृंग घाटी के दिव्य नज़ारे के बीच, अमृतसरी रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन और सुखमणि साहिब पाठ का आयोजन किया गया, जिसके बाद अंतिम अरदास के साथ कपाट बंद कर दिए गए।
इस भावुक अवसर पर सेना के बैंड की मधुर और गौरवशाली धुनों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा, जो शौर्य और आध्यात्मिकता के संगम को प्रदर्शित करता है।

उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चार धामों के कपाट शीतकाल देवपूजा हेतु
बंद होने की तिथियां
◆ श्री बदरीनाथ धाम – 25 नवम्बर दोपहर 2:56PM ।
◆ श्री केदारनाथ धाम – 23 अक्टूबर प्रातः 8:30AM
◆ श्री गंगोत्री धाम। – 22 अक्टूबर दोपहर 11:36AM।
◆ श्री यमुनोत्री धाम। –  23 अक्टूबर दोपहर 12:30PM

◆श्री तुंगनाथ मंदिर – 06 नवम्बर  11:30 AM
◆श्री रुद्रनाथ मंदिर – 17 अक्टूबर प्रातः 5:00AM
◆श्री मध्यमहेश्वर मंदिर – 18 नवम्बर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *