उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।
आज सोमवार की दोपहर को शुरू हुई बर्फबारी के बाद पूरा धाम बर्फ की सफेद चादर से ढक गया। इन दिनों खासी संख्या में श्रद्धालु भी बाबा केदार के द्वारा पहुंचे हुए हैं उन्होंने बर्फबारी का आनंद लिया।बर्फबारी के बाद बाबा केदार का धाम बेहद मनमोहक और आकर्षक नजर आ रहा है। बद्रीनाथ धाम और मध्यमहेश्वर सहित ऊंचे स्थानों परमें भी बर्फबारी के समाचार हैं।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब हो गया है। जिससे यहां का न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है। जिससे बर्फबारी आरंभ हो गई।बर्फबारी के साथ ठंड बढ़ने के बाद यात्रियों के लिए प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की है। तीर्थयात्रियों ने पहली बर्फबारी का जमकर आनंद लिया। मौसम खराब होने के कारण दोपहर बाद हेलीकॉप्टर सेवाएं भी प्रभावित रहीं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 6 और 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।


