रुद्रप्रयाग हादसे की बस का अभी तक पता नहीं चला, कल से सर्च अभियान है जारी, आज दो शव बरामद, मुख्यमंत्री ने घायलों का हाल जाना।

उत्तराखंड दुर्घटना

रुद्रप्रयाग बस हादसे को खोज बीन आज दूसरे दिन भी जारी रही ।आज दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं,लेकिन अभी तक  अलकनंदा नदी में गिरी बस का पता चल पाया है. और हादसे के बाद से लापता 07 लोगों की तलाश जारी है।

https://youtu.be/iAhaJXNeR0M?si=0hbeQk–uAAMui5z bi

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स पहुंचकर घायलों का हाल जाना।कल सुबह 7.30 बजे जब हादसा हुआ तब से ही सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें रेस्क्यू के लिए सर्च ऑपरेशन में लगी हैं।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार को हुए बस हादसे में लापता हुए 9 में से 02 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैंआज मिले दो शवों में से एक शख्स की पहचान हो गई है. रतूड़ा में अलकनंदा से मिले शव की शिनाख्त संजय सोनी, उम्र 55 वर्ष, निवासी उदयपुर शात्री सर्किल, राजस्थान के रूप में हुई है. जो शव रुद्रप्रयाग में पेट्रोल पंप के पास अलकनंदा से मिला, उसकी शिनाख्त की कोशिश जारी है. जबकि 07तीर्थयात्रियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि जो 31 सीटर बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसका भी पता नहीं चला है. इस हादसे को आज शुक्रवार को 24 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है. सर्च ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर जनपद रुद्रप्रयाग में हुई बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का समुचित और त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जाए। 

मुख्यमंत्री ने घायलों एवं उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायलों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स लाया गया था। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *