देहरादून में बादल फटने से तबाही, टोंस नदी में ट्रैक्टर सवार मजदूर बहे, मुख्यमंत्री ने स्थलीय निरीक्षण किया।

Dehradun आपदा

देहरादून में बरसी आफत की बारिश, एक बड़ी घटना ट्रेक्टर पर सवार कई मजदूर टोंस नदी में बहे,8 शव हुए बरामद,4 अब भी लापता। जिसका दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

https://youtube.com/shorts/16XXyBDxaaQ?si=URRSAa3t-5Jm9Byb

उत्तराखंड में सभी स्थानों पर आफत की बारिश हो रही है लेकिन आज देहरादून में सबसे बुरे हालत रहे। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में कई मजदूरों के नदी में बहने की सूचना है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर टोंस नदी में खनन में लगे हुए थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है,वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे ट्रॉली पर कई मजदूर टोंस नदी के बीच फंसे हुए हैं। मजदूर किनारे से खड़े लोगों से अपने आप को बचने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इसी बीच अचानक से नदी का तेज बहाव ट्रॉली को बहा ले जाता है और उसमें सवार सभी मजदूर भी बह जाते हैं। बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम नदी में बहे मजदूरों की तलाश में जुटी है,फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और अभी तक 8 मजदूरों के शव मिल चुके है, जिसमें चार महिला और चार पुरुष है।

देहरादून में देर रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही मूसलधार बारिश और जलप्रलय जैसे हालातों के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

प्रेमनगर के परवल क्षेत्र से लाए गए छह मजदूरों के शव प्रेमनगर अस्पताल में रखे गए हैं, जो टॉस नदी में बह गए थे। वहीं सहस्त्रधारा से बहकर आए तीन लोगों के शव कोरोनेशन अस्पताल में रखे गए हैं। नया गांव क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। कुल मिलाकर बादल फटने की इस त्रासदी में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

विकासनगर के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर स्थित भूस्खलन-प्रवण क्षेत्र जजरेड के पास पहाड़ी से गिरे भारी पत्थरों की चपेट में आने से एक स्कूटर सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक की पहचान विनय के रूप में हुई है। दोनों युवक कालसी से साहिया की ओर जा रहे थे।

प्रेमनगर स्थित परवल टॉस नदी में दस मजदूर बह गए,जिनमें से 8 के शव बरामद कर लिए गए हैं। राहत एवं बचाव दल अन्य लोगों की तलाश में जुटा है। नया गांव चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।

https://youtube.com/shorts/g8grh-yK7io?si=hkquKw1UMzxBXm8P

डोईवाला क्षेत्र में स्थित जखन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा टूटकर बह गया है, जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। एहतियातन मार्ग को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।

इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों तक, 21 सितंबर तक प्रदेशभर में भारी बारिश के दौर की संभावना है।



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ स्थानीय विधायक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को हर संभव राहत तुरंत उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।” उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राहत कार्यों को और तेज़ी से अंजाम दिया जा रहा है।
प्रशासन के अनुसार अब तक 7 से 8 लोगों के लापता होने की सूचना है। खोज और बचाव कार्य जारी है। प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय है और हर संभव सहायता के प्रयास किए जा रहे हैं।

https://youtube.com/shorts/9WukmkIkF9I?si=nYVID2oY2fPeDeT_

इस बीच, देहरादून के सहस्त्रधारा और टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। सहस्त्रधारा में कई होटल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि टपकेश्वर मंदिर में शिवलिंग जलमग्न हो गया था । प्रशासन द्वारा अब तक 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है।नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *