जिला अस्पताल के एम्बुलेंस चालक ने लोहे की रॉड से ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या कर  पुलिस के सामने जुर्म कबूल किया।

Police अपराध हरिद्वार

11 सालों से लिव इन रिलेशन मे रह रहे प्रेमी ने  लोहे के रॉड से प्रेमिका की सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या की जानकारी हत्यारोपी जिला अस्पताल के एम्बुलेंस चालक के भाई ने कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।  हत्यारोपी एम्बुलेंस चालक ने खुद को पुलिस के आगे सरेंडर करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

पुलिस ने घटना स्थल से हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद कर ली। पुलिस ने शव को रात को ही जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी चालक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्यारोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि भगत सिंह चौक के पास रॉयल टच नाम के ब्यूटी पार्लर सचालिका की हत्या की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद कर लिया। मृतका की पहचान पिंकी उम्र 34 के तौर पर हुई है। घटना स्थल पर मौजूद मृतका के प्रेमी मुकेश पुजारी ने बताया कि उसने ही पिंकी की लोहे के रॉड से हत्या की है। पुलिस ने घटना स्थल से हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद कर ली। महिला की हत्या की सूचना हत्यारोपी मुकेश पुजारी के भाई भंवर सिंह ने पुलिस को दी थी।

हत्यारोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मृतका पिंकी के साथ वह पिछले 11 सालों से लिव इन रिलेशन में था और उससे एक 9 साल की बेटी भी है।

एसएचओ ने बताया कि हत्यारोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतका पिंकी के साथ वह पिछले 11 सालों से लिव इन रिलेशन में था और उससे एक 9 साल की बेटी भी है। हत्या की वजह पिंकी के चरित्र पर शक होना बताया है। पुलिस ने शव को रात ही जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए हत्यारोपी एम्बुलेंस चालक मुकेश पुजारी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्यारोपी चालक को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

बताया जा रहा हैं कि हत्यारोपी मुकेश पुजारी के दो जवान बेटे और पत्नी है। जोकि ब्लड बैंक के पीछे हॉस्पिटल वर्कर कॉलोनी में रहते है। जबकि पिंकी के पहले पति से दो बेटे हैं जिनको पिंकी पति के पास छोड कर मुकेश पुजारी के साथ पिछले 11 सालों से लिव इन रिलेशन मे रह रही थी। बताया जा रहा हैं कि पहले पति ने पिंकी के वापस लौटने का काफी इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो थक हारकर पहले पति ने पिंकी से तलाक ले लिया और दूसरी शादी कर ली। बताया जा रहा हैं कि चालक मुकेश पुजारी ने ही पिंकी को ब्यूटी पार्लर की शॉप खुलवा कर दी थी और वहीं पर रहती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *