एक युवक और उसके दोस्तों ने साहस दिखाते हुए पत्थरों की चपेट में आए एक व्यक्ति की जान बचाई उनके रेस्क्यू का वीडियो हुआ वायरल।
बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा जनपद में भिकियासैंण-बासोट सड़क पर पिपलगांव निवासी फकीर सिंह (61) शाम को घर की ओर जा रहा था कि अचानक भूस्खलन हो गया और वह पत्थरों की चपेट में आकर घायल हो गया वहीं नीरज बिष्ट और उसके दो दोस्त संजय बंगारी और शिबू जीना खड़े थे उन्होंने समय गंवाए बगैर तुरंत पत्थरों की चपेट में आए व्यक्ति का रेस्क्यू किया पहाड़ी से पत्थरों से के गिरने के बीच घायल व्यक्ति को निकाल कर लाने के साहसिक कार्य का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग प्रशंसा कर रहे हैं। नीरज बिष्ट और उनके दोस्तों द्वारा घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया ।


