हरिद्वार के गंगनहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक हिस्ट्री शीटर बदमाश को किया गिरफ्तार, देखें क्या कहा एस एस पी हरिद्वार ने।

Police अपराध हरिद्वार

हरिद्वार जनपद की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ओर बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हुई थी जब वह सालियर से पनियाला जाने मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के लिए रोके जाने पर पुलिस पर एक युवक ने पुलिस पर फायर किया और जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया।

https://youtube.com/shorts/F79_oPnLqLo?si=5i7kB2I41IYO62Bi

पुलिस करवाई की जानकारी देते हुए एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि गंगनहर पुलिस सालियर से पनियाला जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बुलट सवार युवक को संदेह होने पर उसे रोकने का प्रयास किया, जिस पर युवक ने पुलिस पर गोली चला दी। इसके के बाद पुलिस ने स्थिति को देखते हुए बदमाश का पीछा करते हुए वायरलेस सेट पर सूचना प्रसारित कर दी। क्षेत्र के अन्य थानों की पुलिस मौके की तरफ रवाना हुई। सालियर बाईपास पर पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पांव में गोली लग गई पुलिस ने बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया।
पकड़े गए बदमाश की पहचान उवेश निवासी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर रुड़की के रूप हुई हैं। बताया जा रहा आरोपी उवेश हिस्ट्रीशीटर है और करीब एक सप्ताह पहले आरोपी ने एक किशोर का अपहरण कर पार्क में ले जाकर पिस्टल दिखाकर कुकर्म किया था। पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया था।
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। फिलहाल उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। वहीं मामले की जानकारी पाकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ नरेंद्र पंत आदि भी मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *