नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए
भारी मात्रा में स्मैक के साथ 02 नशा तस्कर दबोचे।
लगभग ₹40 लाख कीमत की 400 ग्राम स्मैक बरामद
देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए हरिद्वार पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है परंतु नशा मुक्त समाज के लिए आमजन का सहयोग जरूरी:: एसएसपी
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में खानपुर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बालावाली चैक पोस्ट खानपुर से 02 नशा तस्करों आजम व अशरफ को कुल 400 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।
आरोपी बरेली से स्मैक लाकर शहर में युवाओं को नशा सप्लाई करते थे। बरामद स्मैक भी आरोपी कासमपुर पथरी निवासी फिरोज को देने जा रहे थे।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- आजम पुत्र नुरहसन निवासी ग्राम बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- अशरफ पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी जिला हरिद्वार