बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा प्रतिबंध होने के बावजूद पहुंचे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ।दो दिन पहले केदारनाथ में प्रतिबंध के बावजूद हेलीकॉप्टर ले जाने पर डीजीसीए और यूकाडा ने एक्शन लिया है. इस मामले में प्राइवेट कंपनी को नोटिस भेजा गया है। साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष सवार थे।
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा प्रतिबंध के बावजूद बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का हेलीकॉप्टर पहुंचा. द्विवेदी के साथ कुछ उद्योगपति भी थे. यह घटना 14 जुलाई को सावन के पहले सोमवार के मौके पर हुई. उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और हेरिटेज एविएशन कंपनी को नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण केदारनाथ में 24 घंटे तक रुका रहा.
केदारनाथ के पुरोहित संतोष त्रिवेद्री ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर में बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और उनके साथ कुछ और लोग भी थे।
वहीं, अब इस पूरे मामले पर उत्तराखंड सिविल एविएशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) के सीईओ आशीष चौहान ने एक्शन की बात कही है। उन्होंने कहा उनके इस मामले में प्राइवेट कंपनी को नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा UCADA में इस मामले की जांच कर रहे संजय टोलिया ने बताया कि बीते दो दिन पहले केदारनाथ में प्रतिबंध के बावजूद हेलीकॉप्टर फ्लाई किया गया। उन्होंने बताया केदारनाथ में हेलीकॉप्टर फ्लाई इस वक्त पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। बीते दिनों हुए हेली दुर्घटनाओं के बाद डीजीसीए ने केदारनाथ में हेलीकॉप्टर फ्लाई पर रोक लगाई है. UCADA भी इस समय हेली सेवाएं बंद रखता है।

