धार्मिक आस्था और दिखावे में फर्क होता है। कुछ लोग बिना अधिकार के गाड़ी में हूटर सायरन लगाकर चलने में अपनी शान समझते हैं और नंबर प्लेट लगाने में अपनी तोहीन समझते हैं। हरिद्वार पुलिस ऐसे लोगों को सबक सिखा रही है। ऐसा ही एक वाकया कनखल थाना क्षेत्र में देखने को मिला।
कांवड़ यात्रा जारी है और हरिद्वार पुलिस का लगातार निगरानी कर रही है इसी दौरान एक काले रंग की गाड़ी जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी और सायरन बजाती हुई वहां से गुजरी पुलिस द्वारा उसे गाड़ी को रोका गया। जब उससे गाड़ी में सायरन संबंधी कागज मांगे गए तो वह बग़ले झांकने लगा पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी को सीज कर व्यक्ति को पैदल रवाना किया। हरिद्वार पुलिस का कहना है कि उनका प्रयास है कि यात्रा के दौरान न शिव भक्तों को कोई परेशानी हो न हरिद्वार के आम जनमानस को।
लेकिन थाना कनखल पुलिस ने एक कार पकड़ी जिसमें नंबर प्लेट तो नहीं थी लेकिन सायरन जरूर लगा था। ऊपर से चालक गाड़ी को लापरवाही से चला रहा था जिससे कांवड़ियों को क्षति पहुंचने की संभावना थी।
पकड़े जाने पर अपनी गलती का एहसास करते हुए चालक माफी मांगता दिखा। गाड़ी को सीज कर चालक को थाने से पैदल ही रवाना कर दिया गया है।

