कांग्रेस की उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा द्वारा जारी पत्र से प्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारियों की नियुक्ति रद्द होगी।

उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

कांग्रेस की उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का एक पत्र जारी हुआ है जिसमें उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा द्वारा की गई नियुक्तियों को रद्द कर दिया है।
7 सितंबर की तिथि वाले
जारी पत्र में प्रभारी शैलजा की ओर से कहा गया है कि जिनकी नियुक्ति बिना केंद्रीय नेतृत्व की संतुति के की गई है उनको तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। कहा जा रहा है कि इस पत्र के लागू होने से हरिद्वार ,देहरादून सहित प्रदेश व कांग्रेस के अन्य पदों पर बिना संस्तुति के नियुक्तियां की गई वो सभी रद्द कर दी गई है। इस पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है हालांकि प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह माहरा ने कहा है कि ऐसा कोई पत्र उन्हें अभी प्राप्त नहीं हुआ है पत्र प्राप्त होने पर वह हाई कमान से जानकारी लेकर ही कोई बयान जारी करेंगे। इस घटनाक्रम से प्रदेश से हरिद्वार तक कांग्रेस की गुटबाजी सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.