कष्टों का निवारण करते हैं श्री बालाजी शनिदेव-अनिल मिश्रा
जगजीतपुर स्थित श्री बालाजी शनिदेव मंदिर का 11वां वार्षिकोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज, विधायक आदेश चौहान, कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार मिश्रा ने पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगलकामना की। अनिल मिश्रा ने पुष्पवर्षा कर सभी अतिथीयों का स्वागत किया। श्रीमहंत रामरतन गिरी ने कहा कि 11 वर्ष पूर्व गंगा सप्तमी के अवसर पर मंदिर की स्थापना की गयी थी। भक्ति भाव के साथ श्री बालाजी शनिदेव मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि श्री बालाजी शनिदेव भक्तों की आस्था का केंद्र है। अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात भगवान को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी शनिदेव की कृपा से कष्टों का निवारण और परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। इस अवसर पर हर्षवर्धन मिश्रा, सत्येंद्र मिश्रा, गोविंद अधिकारी, शुभम वालिया, लक्की वालिया, नवजोत वालिया, चौधरी कुलदीप वालिया, चौधरी संदीप वालिया, हर्ष वालिया, धर्मेंद्र मिश्रा, नरेश सेमवाल, विद्या सोनकर, पंडित ललित जोशी, पंडित पंकज जोशी, राजा प्रजापति, पंडित गिरीश परगाई सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।