मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ग्रीन एंड क्लीन कांवड़ यात्रा’ के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में, स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल कांवड़ यात्रा के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं, जिसमें एक समर्पित कांवड़ यात्रा मोबाइल ऐप का भी निर्माण शामिल है। इन व्यवस्थाओं के लिए कांवड़ियों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
देश के विभिन्न कोनों से हरिद्वार पहुंचे शिव भक्तों और श्रद्धालुओं ने यात्रा मार्ग और कांवड़ मेला क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं जैसे पेयजल, शौचालय, स्नान, सफाई, चिकित्सा, विद्युत और प्रकाश व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल स्वयं लगातार विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और विभिन्न माध्यमों से यात्रा मार्ग पर संचालित गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि कांवड़ मेला को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ संबंधित विभागों के कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।


मेले की 24×7 निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन जैसी ‘तीसरी आंख’ का उपयोग किया जा रहा है। CCR में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर पर्याप्त संख्या में कार्मिकों की तैनाती की गई है।
‘ग्रीन एंड क्लीन कांवड़ यात्रा’ के तहत नगर निगम हरिद्वार ने 1650 पर्यावरण मित्रों और सफाई कर्मचारियों को तैनात किया है, जो 24×7 सफाई व्यवस्था में लगे हैं। स्वच्छता हेतु 215 डस्टबिन और कूड़े के निस्तारण के लिए 90 वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, 180 टिनशेड शौचालय, 58 सार्वजनिक शौचालय, 8 स्मार्ट शौचालय, 40 मोबाइल शौचालय और 120 एफआरपी शौचालय (स्वच्छता मानकों को पूरा करने और आरामदायक अनुभव प्रदान करने हेतु डिज़ाइन किए गए) स्थापित किए गए हैं। जिला पंचायत द्वारा भी 19 स्थायी शौचालय, 7 चेंजिंग रूम और 6 अस्थायी शौचालय व 7 अस्थायी चेंजिंग रूम संचालित किए जा रहे हैं।
श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 29 अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं, जिनमें 89 चिकित्सक, 117 फार्मासिस्ट और 150 अन्य पैरामेडिकल स्टाफ तैनात हैं। पूरे मेला क्षेत्र में कुल 66 निजी व सरकारी एम्बुलेंस उपलब्ध हैं।
पर्याप्त विद्युत एवं प्रकाश कांवड़ यात्रा मार्गों और पार्किंग स्थलों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए 100 जनरेटर और 7500 स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था की गई है।
