रोटरी क्लब रानीपुर में अंकुर अग्रवाल ने अध्यक्ष व नवनीत कौशिक ने संभाला  सचिव का  पदभार।

सम्मान हरिद्वार

हरिद्वार, 13 जुलाई। एक होटल में आयोजित रोटरी क्लब रानीपुर के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन अंकुर अग्रवाल ने क्लब के अध्यक्ष व रोटेरियन नवनीत कौशिक ने सचिव का पदभार ग्रहण किया। रोटरी क्लब के पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय मदान, रोटरी असिस्टेंट गवर्नर गौरव गुप्ता, सीमा गुप्ता, रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र सेठी, शालिनी सेठी, सचिव गगन मेहता, कशिश मेहता, नव निर्वाचित अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, नव निर्वाचित सचिव नवनीत कौशिक, कोमल कौशिक एवं दिव्या पंजवानी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रोटेरियन जय खुराना एवं रोटेरियन राजीव भल्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। आराध्या मनचंदा ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन जितेंद्र सेठी ने क्लब की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताय कि निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन कर 80 मरीजों के 173 ऑपरेशन किए गए। क्लब द्वारा परस्थेटिक लिंब द्वारा एक कन्या का सफल ऑपरेशन भी कराया गया। पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारा रोटरी क्लब रानीपुर को बेस्ट जोनल क्लब, बेस्ट प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट प्लास्टिक सर्जरी का सम्मान दिया। क्लब के 4 सदस्यों कोएक्टिव रोटेरियन होने का सम्मान दिया। इसके इलावा सचिव गगन मेहता को मैजिक मेकर सचिव का सम्मान दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन अंकुर अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी का परिचय कराते हुए आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस साल भी 10 नवम्बर को निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन किया जाएगा। कई स्कूलों में नवीनीकरण कार्य भी शीघ्र शुरू कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण, शहर के सौंदर्यकरण, रक्तदान, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, स्कूलों में आंखों की जांच और चश्मा  वितरण के अतिरिक्त शहर की समस्याओं और आवश्यकताओं के अनुसार गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। 
इस अवसर पर रोटरी क्लब हरिद्वार, रोटरी क्लब सेंट्रल, रोटरी क्लब कनखल एवं रोटरी क्लब दून छिद्रवाला के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ रोटरी क्लब रानीपुर के सदस्य मनमोहन चोपड़ा, महेश पंजवानी, हीरा पंजवानी, प्रदीप गुप्ता, विशाल गुप्ता, जसपाल सिंह, सागर मनचंदा, डा.विमल कुमार, संदीप जैन, जयकिशोर, संजय सहगल, विकास गर्ग, सुधांशु अग्रवाल, दीपक ध्यानी, डा.ऋषभ दीक्षित, डा.सुधीर गुप्ता, मदन हार्मिलापी, तरुण जगवानी, संजय जैन, विनीत जालान, अमित पंजवानी, आशीष पवनजय, सतीश शर्मा, डा.अंकित देशवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *