श्री शिव मंदिर प्रांगण भेल में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 11 से आरंभ होगा , धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा।

धार्मिक हरिद्वार

श्री सनातन ज्ञान पीठ शिव मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्री शिव महा पुराण कथा का 55 वा यज्ञ सम्पन होने जा रहा है।ये पहला ऐसा शिव मंदिर है जिसमे लगातार कथा चलती आ रही है ओर भोले बाबा की कृपा से आगे भी चलती रहेगी।कथा के एक दिन पूर्व मंदिर समिति द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। समिति के सचिव ब्रिजेश शर्मा जी ने जानकारी देते हुए कहा की निरंतर कथा होने से ये मंदिर एक सिद्ध पीठ बन चुका है ब्रिजेश शर्मा  ने बताया की श्रद्धा, साधना और शिवभक्ति से ओत-प्रोत, सनातन परंपरा की जीवंत प्रतीक श्री शिव महापुराण कथा दिनांक 11 जुलाई 2025 दिन गुरूवार से 24 जुलाई 2025 दिन गुरूवार तक शिव मंदिर प्रांगण मे शिव मंदिर समिति द्वारा आयोजन होने जा रही है जिसमे आप सभी भक्तो की उपस्थिति आपके जीवन को सुखमय और भक्तिमयी कर देगी तो इस श्री शिव महापुराण कथा का नियमित श्रवण कर पुण्य के भागीदार बने क्योकि श्री शिव महापुराण कथा संपूर्ण सृष्टि के कल्याण को सुनिश्चित करती है इस पुण्यमयी कथा का लाभ अपने जीवन में हर बार अवश्य उठाये तभी इस मानव जीवन का कल्याण संभव होगा। कलश यात्रा का महत्व समझाते हुए कथा व्यास  पंडित  उमेश चंद शास्त्री जी महाराज
ने बताया कि कलश यात्रा के माध्यम से भगवान श्री हरि विष्णु, माता लक्ष्मी और अन्य देवी-देवताओं का आह्वान किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस यात्रा से ईश्वरीय कृपा प्राप्त होती है और कथा स्थल पर दिव्य ऊर्जा का संचार होता है।कलश यात्रा प्रेम नगर आश्रम से आरम्भ होकर रानीपुर से होती हुई भेल टाउनशिप  से होती हुई शिव मंदिर सेक्टर 1 पहुंचेगी।
कथा के मुख्य यजमान प्रभात गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी रेनू गुप्ता,ब्रिजेश शर्मा,जय प्रकाश,राकेश मालवीय,तेजप्रकाश, रामकुमार आदित्य गहलोत,अनिल चौहान ,सुनील चौहान,विष्णु समाधिया,महेश,मानदाता,मोहित तिवारी,हरिनारायण त्रिपाठी,दीपक मोर,मंगरे,अलका शर्मा,भावना गहलोत,संतोष चौहान,सरला शर्मा,विभा गौतम,अनपूर्णा,राजकिशोरी मिश्रा,सुमन,डोली,कौशल्या,अंजू,मंजू आदि लोग कलश यात्रा में सम्मिलित हुए।कथा का समय:- 3.30 बजे से शाम 8 बजे तक।
कथा स्थल:- सनातन शिव मंदिर सेक्टर 1 भेल रानीपुर हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *